Bihar CHO New Vacancy 2024: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार के द्वारा 4500 पदों पर बम्पर भर्ती, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar CHO New Vacancy 2024: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (State Health Society), बिहार ने नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत अनुबंध के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करने और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगा, बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

SHS Bihar CHO Recruitment 2024: सभी पात्र एवं इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार बिहार स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ भर्ती के लिए 01 नवंबर 2024 से एसएचएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2024 तक सुनिश्चित कर दिया गया है।

Bihar CHO New Vacancy 2024

Bihar CHO New Vacancy 2024
Bihar CHO New Vacancy 2024
OrganizationState Health Society, Bihar
Post NameCommunity Health Officer
Total Vacancy45000
Selection ProcessDocument Verification, Computer -Based Test
Application Start On1-Nov-24
Last Date of Application Form11-Nov-24
Official Websitehttps://shs.bihar.gov.in

SHS Bihar CHO Vacancy 2024: Vacancy Details

CategoryOpen FemaleTotalPwDBTotal Seat
UR736243979979
EWS15986245245
SC110613712431243
ST4785555
EBC101615411701170
BC537103640640
WBC168168168
PwBD24 (VI)24
Total 4500

Education Qualification

  • Essential Qualifications: B.Sc. (Nursing) with successful completion of a six-month integrated curriculum of Certificate Course in Community Health (CCH) from an Indian Nursing Council State Nursing Council recognized University from 2020 onwards.

OR

  • OR Post Basic B.Sc. (Nursing) with successful completion of a six-month integrated curriculum of Certificate Course in Community Health (CCH) from an Indian Nursing Council State Nursing Council recognized University from 2020 onwards.

OR

  • OR B.Sc. (Nursing)/Post Basic B.Sc. (Nursing)/General Nurse and Midwifery (GNM) passed candidates who have completed Certificate Course in Community Health (CCH) through IGNOU/other State Public Health/Medical Universities as per the curriculum of Ministry of Health & Family Welfare, GOI

Age Limit

CategoryAge Limit
EWS(M)42
EWS (F)45
BC & EBC (Male and Female)45
SC & ST (Male and Female)47

SHS Bihar CHO Application Fees

CategoryMaleFemale
EWS/BC/EBC500250
SC/ST250250
Female & PwBD250250

Bihar CHO Bharti Selection Process

  • Written Exam:- उम्मीदवारों को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के पद के लिए प्रासंगिक अपने ज्ञान और कौशल का आकलन करने के लिए एक लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
  • Document Verification:-लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को प्रदान की गई जानकारी की पात्रता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।
  • Medical Examination:- उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन में सफलतापूर्वक सफल हो जाते हैं, वे अपनी शारीरिक फिटनेस और सीएचओ के कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने की क्षमता का आकलन करने के लिए मेडिकल परीक्षण के लिए आगे बढ़ते हैं।

Bihar CHO 2024 Salary

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), बिहार के स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को कुल ₹40,000/- प्रतिमाह वेतन मिलता है। इसमें से, ₹32,000/- निश्चित वेतन है, और शेष ₹8,000/- प्रदर्शन से जुड़ा भुगतान है।

How to apply online for Bihar CHO New Vacancy 2024

सभी पात्र एवं इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार बिहार स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है:-

  • सबसे पहले आप बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी का ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
  • होमेपगे पर HUMAN RESOUCE के विकल्प पर क्लिक करना होगा आपको बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेगा।
  • इसके बाद Advertisement के विकल्प पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ।खुलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद से रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर ले।
  • लॉग इन आइडी और पासवर्ड दल कर लॉग इन करे।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक पूरा भर कर जरुरी दस्तावेजो को स्कैन कर अपलोड करे।
  • इसके बाद अपना श्रेणी का चयन कर आवेदन शुल्क का भुगतान करे और आवेदन पत्र को सबमिट कर दे।
  • अब आवेदन पत्र को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा ले।

Important Dates

EventsDates
Application Start On01-November-2024
Last Date of Application Fee21-November-2024
Fee Payment Last Date21-November-2024

Important Links

EventsDates
Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Applicant* Homepage *Click Here
Official Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment