BSEB NiyoJit Teacher Recruitment 2024 – Bihar School Examination Board ने नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए अपनी Notification जारी कर दी है| नियोजित शिक्षक जो इस परीक्षा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे| उन सभी नियोजित शिक्षक का इंतज़ार अब समाप्त हो चुका है| BSEB NiyoJit Teacher Recruitment. इस लेख मे आप को इस सक्षमता परीक्षा की सारी जानकारी मिलेगी|
यदि आप झारखंड नौकरी, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र, परिणाम, प्रवेश, छात्रवृत्ति और योजना के सभी अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नियमित रूप से Jharkhandjob.in पर जा सकते हैं। यहां आपको सभी अपडेट मिलते रहेंगे।
अगर आप राज्य के किसी भी प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालय मे शिक्षक/पुस्तकालयाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत है तो फिर आप इस समक्षता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है|
नियोजित परीक्षा Selection Process(चयन प्रक्रिया)
Exam Structure
Exam Subject
All questions will be Multiple Choice / MCQ Each question will be of 1 mark
All subjects to be taught as per the syllabus prescribed for primary / middle / secondary / higher secondary classes of the state.
इस इग्ज़ैम मे Question की संख्या 150 होंगे|
और इस इग्ज़ैम मे कोई नेगेटिवे मार्किंग नहीं होगी|
और इस परीक्षा CBT( Computer Based Test) की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी|
BSEB Niyojit Teacher Documents Uploading
Niyojit Teacher के आवेदन मे आप को ये सारे document Upload करने होंगे| ये रहे उसके सारे डिटेल्स|
मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
बी.एड./ डी.एल.एड./ बी.लिब. / अन्य प्रशैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र,
आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र,
आधार कार्ड,
TET/ CTET/ STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र,
नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र,
दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ।
Age Limit
The age limit as on 01.08.2024
Minimum Age – NA
Maximum Age – NA
Candidates should check official notification for Age Relaxation.