Sanchar Saathi Portal to Track Lost or Stolen Phone – क्या आपका भी फ़ोन खो गया या चोरी हो गया है और आप उसको ट्रैक करना चाहते है | अगर आपका जवाब “हाँ” है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खुसखबरी है क्युकी भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल लांच किया गया है जिसकी मदद से आप खोये हुए या चोरी हो चुके फ़ोन को भी ट्रैक कर सकेंगे | सभी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ सकते है ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके |
इसके अलावा, इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप इसी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते है जहाँ आपको रेगुलर महत्वपूर्ण जानकारी दिया जायेगा |
Latest Update – Sanchar Saathi Portal to Track Lost or Stolen Phone is launched by the Indian Govt. Link is given below to track lost or stolen phone.
Sanchar Saathi Portal to Track Lost or Stolen Phone: खोये हुए फ़ोन को ट्रैक करें
Article | Sanchar Saathi Portal to Track Lost or Stolen Phone |
Category | Blog |
Authority | Department of Telecommunications |
Launched by | Indian Govt. |
Portal Name | www.sancharsaathi.gov.in |
संचार साथी पोर्टल क्या है?
संचार साथी पोर्टल एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसे भारतीय सरकार द्वारा लांच किया गया है | यह बहुत ही यूजफुल वेबसाइट है उन लोगो के लिए जिनका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो ऐसे लोगो को इस वेबसाइट की जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी इस वेबसाइट की मदद से आप आप अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते है |
इस पोर्टल का लिंक आप आपने सभी सभी मित्रों और परिवार जनों को अवश्य शेयर करे क्योंकि, यह पोर्टल किसी व्यक्ति का खोया हुआ फ़ोन वापस दिलाने में भी मदद कर सकते है | इसलिए इसे शेयर करना न भूले |
संचार साथी पोर्टल कैसे काम करता है?
संचार साथी नागरिकों को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शनों को जानने में मदद करता है, उनके लिए आवश्यक कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट नहीं करता है, खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करता है और नया/पुराना मोबाइल फोन खरीदते समय उपकरणों की वास्तविकता की जांच करता है। संचार साथी में CEIR, TAFCOP आदि जैसे विभिन्न मॉड्यूल शामिल हैं।
CEIR मॉड्यूल खोए हुए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों का पता लगाने की सुविधा प्रदान करता है। यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए हुए/चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि खोए/चोरी हुए उपकरणों का भारत में उपयोग नहीं किया जा सके। यदि कोई अवरुद्ध मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसकी पता लगाने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है। एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद इसे नागरिकों द्वारा इसके सामान्य उपयोग के लिए पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है।
How to Track Lost or Stolen Phone using Sanchar Saathi Portal
संचार साथी पोर्टल 17 मई 2023 को ऑफिशियली भारत के सभी राज्यों के लिए लांच कर दिया जायेगा अतः अगर आप पूरा प्रोसेस जानना चाहते है की किस तरह से आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है वो भी संचार साथी पोर्टल की मदद से, तो इसके लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा |
इसके अलावा, फ़ोन ट्रैक करने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए आप इसी आर्टिकल पर पुनः विजिट कर सकते है |
Important Links
Track Lost/ Stolen Phone | Click Here
|
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
हमें उम्मीद है की इस आर्टिकल के द्वारा आपको Sanchar Saathi Portal की सारी जानकारी आसनी से मिल गयी होगी। अगर आप jharkhandjob.in की हर एक अपडेट पाना चाहते है तो आप हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel को अवश्य ज्वाइन करे क्योंकि यहाँ पर आपको हर अपडेट की जानकारी प्रदान की जायेगी।
यदि आपको कोई क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, निचे कमेंट बॉक्स है उसके द्वारा आप हमें सन्देश भेज सकते है या फिर कांटेक्ट पेज से भी समपर्क कर सकते है |
FAQ’s Sanchar Saathi Portal to Track Lost or Stolen Phone
संचार साथी पोर्टल एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसे भारतीय सरकार द्वारा लांच किया गया है | यह बहुत ही यूजफुल वेबसाइट है उन लोगो के लिए जिनका मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो ऐसे लोगो को इस वेबसाइट की जानकारी होना बहुत जरुरी है क्युकी इस वेबसाइट की मदद से आप आप अपने फ़ोन को ट्रैक कर सकते है |
संचार साथी पोर्टल भारतीय सरकार द्वारा 17 मई 2023 को सभी भारतीय नागरिकों के लिए ऑफिशियली जारी कर दिया जायेगा |